valentain रोम में एक कैदी था वहा पर एक निरंकुश राजा ने शादी पर बैन लगा रखा था तो ये वहां पर चोरी से शादियाँ करते थे और आज के दिन वो मर गया था .लेकिन ये तो गंदे राजा से चोरी करता था क्योंकि वो राजा दुष्ट था पर हम तो आज अपने माँ बाप से चोरी कर रहे है तो इसका मतलब क्या हुआ .वैसे भी हमारे त्योंहार तो दुनिया में कोई नहीं मनाता है और हम क्या कर रहे है कहाँ गया आजाद के देश वालो का आत्मसम्मान.तो आज माता पिता दिवस मनाओ और भारत माता का सम्मान करो भूल गए के अंग्रेजो ने क्या क्या किया था ? Australia,Canada,America,england french सभी देशों में भारतीयों का अपमान हुआ है और हम उनके त्यौहार मना रहे है वो अब्दुल कलाम तक के कपडे उतार लेते है और हम उन्हें देवता मान रहे है क्या हमारे देश में संत नहीं हुए बाल्मीकि ,रविदास ,वेदव्यास,कबीर ,गुरु गोरखनाथ आदि क्या हमें इनकी भी जनम तिथि याद है नहीं ,क्योंकि हमें तो एक साजिश के तेहत बर्बाद किया जा रहा हे ताकि हम सिर्फ ५००० साल पहली सभ्यता के सामने अपनी २ अरब साल पहली सभ्यता भूल जाये जैस मेकाले ने कहा था वैसा ही हो रहा हे|

Comments

Popular posts from this blog