मित्रों पेड़ हमें जीवन देते हैं पर जिस तरह आज पेड़ों की अवैध कटाई की उससे संपूर्ण मानव जाति का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है. पर्यावरण का छति पहुंचा कर हम स्वयं विनाश को दावत दे रहे हैं. पेड़ पौधे मिट्टी को बांधे रखते हैं, और मिट्टी की कटान,बाढ़ और भूस्खलन  रोकते हैं. उत्तर भारत और  गुजरात ,महाराष्ट्र में आई विनाशकारी  बाढ़ इसका जीता जागता उदाहरण है. जापान और अमेरिका  आज सुनामी और तूफ़ान का खतरा झेल रहे हैं ये सब पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ का ही प्रतिफल है. हमें हरे पेड़ों की अवैध कटाई को रोकना है.

Comments

Popular posts from this blog